CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हुई है. जिसके बाद परिवार वालों ने इस मामले में जांच की मांग की है. उनका आरोप है कि वह बाइक से गए थे और खेत में उनकी लाश मिली है, जिसे उन्हें अंदेशा है कि हत्या कर उनके शव को खेत में फेंका गया है. क्योंकि, उनके चेहरे पर कुछ जख्म के निशान भी है. मृतक की पहचान जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के मनी सिरिसिया वार्ड नंबर-3 निवासी स्वर्गीय परमा सिंह के 55 वर्षीय पुत्र विजेंद्र सिंह के रूप में की गई है. जिनका शव मढ़ौरा थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 16 लटकेनवा गाछी स्थित धान के खेत से बरामद किया गया है.
मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता को मढौरा में पूजा का प्रसाद खाने के लिए बुलाया गया था. जिसको लेकर वह बीते दिन बाइक से गए थे, लेकिन रात तक वहां से वापस नहीं लौटे और आज सुबह खोजबीन के क्रम में उन्हें जानकारी मिली है कि उनका शव धान के खेत में पड़ा हुआ है. जिसके बाद वे लोग वहां पहुंचे. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के पुत्र का आरोप है कि उनके पिता मढौरा में कुछ लोगों को कर्ज के तौर पर रुपया भी दे रखे थे.
उन्हें शक है कि उस बात को लेकर उनकी हत्या की गई होगी. क्योंकि, वह बाइक से मढौरा पहुंचे थे और खेत की तरफ कैसे पहुंचे यह जांच का विषय है. वहीं इस मामले में मथुरा थाना पुलिस ने इस संदेहास्पद मौत पर जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया वहीं इस घटना के बाद घर वालों में कोहरा मचा हुआ है.