छपरा में विवाहिता की हत्या ; परिजनों ने कहा दहेज के लिए मारपीट कर की गई हत्या

छपरा में विवाहिता की हत्या ; परिजनों ने कहा दहेज के लिए मारपीट कर की गई हत्या

CHHAPRA / GOPALGANJ DESK –    छपरा शहर से इस समय एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां एक विवाहिता की हत्या की गई है. इसकी सूचना के बाद मृत महिला के मायके वाले गोपालगंज से छपरा पहुंचे जहां उनके द्वारा बताया गया कि मारपीट कर हत्या की गई है. मृत महिला की पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत मौना हुस्से मोहल्ला निवासी दीपक कुमार की 25 वर्षीय पत्नी ब्यूटी कुमारी बताई गई है. जो कि गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत यादोपुर खजुरी गांव निवासी शिवमंगल दास की पुत्री थी. ब्यूटी की मौत के बाद मायके वालों में कोहराम मचा हुआ है. वही ससुराल वाले बहाने बनाते नजर आ रहे हैं.

 

कमरे में पंखे से पलंग तक लटका मिला साड़ी

ब्यूटी का शव उसके कमरे में पलंग के समीप ही जमीन पर पड़ा हुआ था. नाक से खून बह रहा था. वहीं चेहरे पर काले जख्म के निशान थे. जबकि उसके कमरे में पंखे से लेकर पलंग तक साड़ी लटका पड़ा था. विवाहिता की मां और परिवार वालों ने बताया कि वे लोग लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे और मारपीट कर हत्या को अंजाम दिया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक मूर्ति विसर्जन को लेकर पुलिस ना तो पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर सकी है और ना ही बयान दर्ज हो सका है. फिलहाल घर के बाहर परिजनों का रोना-पीटना लगा हुआ है. बता दे कि मृत महिला को दो बच्चे हैं, जिसमें दीपांशु कुमार की उम्र करीब 5 वर्ष तथा दिशांत कुमार की उम्र 4 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल बच्चों को घर से हटाकर दूसरे जगह भेज दिया गया है.

पति ने क्या कहा ?

इस मामले में मृत महिला के पति दीपक कुमार ने बताया कि बीते दिन वे लोग परिवार सहित मेला घूमने गए थे. जबकि उसकी पत्नी घर पर अकेली थी. वह लोग जब घर पहुंचे तो देखा कि उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है. जोर से धक्का मारने पर दरवाजा के अंदर से सिटकनी खुल गया और लोग अंदर देख तो पलंग पर पंखे के सहारे साड़ी लटका हुआ था, जबकि वह नीचे मृत पड़ी हुई थी. हालांकि दरवाजे को जबरन खोले जाने को लेकर अंदर से बंद सिटकनी टूटा हुआ नहीं पाया गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर ही विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

Loading

267
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़