CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर गांव के समीप सिवान से छपरा आ रही मैजिक वाहन ने घर के बाहर चौकी पर बैठे दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मैजिक वाहन को पकड़ चालक की जमकर धुनाई कर दी. सूचना के बाद रिविलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मैजिक वाहन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. घायलों में रिविलगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी मोहम्मद ऐनुल का पुत्र मोहम्मद कलीम व मोहम्मद अजीज का पुत्र मोहम्मद नईम बताए जाते हैं. वही इस घटना में उनके भांजा मोहम्मद यूसुफ को भी हल्की छोटे आई हैं.
इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में बताया कि दोनों अपने घर के बाहर चौकी पर बैठे थे तभी सिवान की तरफ से आ रही टाटा मैजिक अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद विपरीत दिशा में जाकर सड़क के किनारे बैठे दोनों को धक्का मार दिया. हालांकि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए चालक समेत गाड़ी को पकड़ लिया और रिवीलगंज थानाध्यक्ष सुभाष पासवान को इस मामले में जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मैजिक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं सदर अस्पताल में घायलों का बयान दर्ज किया गया.