लूटकांड का किया गया उद्भेदन ; दो अपराधी दो देसी पिस्तौल व चार गोली के साथ गिरफ्तार

लूटकांड का किया गया उद्भेदन ; दो अपराधी दो देसी पिस्तौल व चार गोली के साथ गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैकी गांव स्थित पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कर्मी से हथियार के बल पर लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए अपराधियों का पीछा कर दो अपराधियों को दो देसी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. वही उनके पास से एक बाइक भी बरामद की गई है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने बताया कि दो अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर मैकी गांव स्थित पेट्रोल पम्प के कर्मी से लूट की घटना को कारित किया गया था.

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक (परि०)-सह-थानाध्यक्ष, गरखा थाना के नेतृत्व में लूट कर भाग रहे अपराधियों का पीछा कर शान्ति लाइन होटल से करीब 200 मीटर पहले अवैध हथियार, कारतूस तथा लूटे गये सामान के साथ 02 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर सतजोड़ा गांव निवासी गोलू सिंह एवं शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नेवाजी टोला गांव निवासी अभिषेक सिंह शामिल हैं.

इस संदर्भ में गरखा थाना कांड सं0-651/24 दर्ज कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है. छापामारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक (परि०) – सह- गड़खा थानाध्यक्ष ईशा गुप्ता, पु०नि० शशिरंजन कुमार – सह-अपर थानाध्यक्ष गरखा थाना, प्र०पु०अ०नि० राजीव कुमार, प्र०पु०अ०नि० सूर्यकान्त कुमार, प्र०पु०अ०नि० संजय कुमार, प्र०पु०अ०नि० राहुल त्रिपाठी, प्र०पु०अ०नि० विक्रांत कुमार, प्र०पु०अ०नि० विकाश कुमार, सि0/498 संजीत कुमार, चालक सि०/75 चन्द्र प्रकाश कुमार शामिल थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़