CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे खड़ी एक स्कूली वैन एवं कार में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. जिसके कारण दोनों वाहन जलने लगे. वहीं समीप स्थित नर्सिंग होम एवं पेट्रोल पंप कर्मियों के द्वारा इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 डायल ERB-2 की पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास शुरू किया. तब तक फायर ब्रिगेड का दमकल वाहन भी पहुंचा, जिसकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन, तब तक कार पूरी तरह जलकर स्वाहा हो चुकी थी. वहीं स्कूली वैन 50 फ़ीसदी जल गई. स्कूली वैन जिले के कोपा थाना अंतर्गत इंडियन पब्लिक स्कूल की बताई गई है.
घटना बीती देर रात्रि की बताई गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोपा थाना अंतर्गत इंडियन पब्लिक स्कूल की एक स्कूली वैन एवं एक क्विड कार दोनों बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप के समीप गैरेज में रिपेयरिंग के लिए भेजा गया था. जहां दोनों वहां सड़क किनारे खड़ी की गई थी. उस दौरान देर रात्रि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा दोनों वाहनों में आग लगा दी गई. जिसके कारण वह दोनों वाहन जल गए. वहीं घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. अगर शीध्र ही दोनों वाहन की आग को शीघ्र नियंत्रित नहीं किया जाता तो आग से भारी क्षति हो सकती थी. क्योंकि, आग से कुछ दूरी पर ही पेट्रोल पंप, नर्सिंग होम एवं विवाह भवन भी अवस्थित है.