भारी मात्रा में देसी विदेशी शराब के साथ चार कारोबारी गिरफ्तार ; ट्रक जब्त

भारी मात्रा में देसी विदेशी शराब के साथ चार कारोबारी गिरफ्तार ; ट्रक जब्त

CHHAPRA DESK –  सारण पुलिस ने जिले के सोनपुर एवं डोरीगंज थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर भारी मात्रा में देसी विदेशी शराब के साथ चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. वही एक ट्रक भी जब्त की गई है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि उनके निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब / मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया. उसी क्रम में सोनपुर थाना अंतर्गत कुशवाहा चौक के पास से मद्यनिषेध पटना के सहयोग से एक ट्रक जब्त किया गया.

जिसमें 104 कार्टन विदेशी शराब जिसकी कुल मात्रा लगभग 898.56 लीटर बरामद किया गया. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों में सोनपुर थाना क्षेत्र के नवल टोला सबलपुर गांव निवासी सुखी राय, पिता सकलदीप राय एवं पटना जिला के दानापुर थाना अंतर्गत नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ निवासी पिंटू कुमार, पिता- अखिलेश राय शामिल हैं. इस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं0-854/24, दिनांक-17.10.24, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में पु०नि० राजनंदन पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष सोनपुर थाना एवं सोनपुर थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

वहीं डोरीगंज थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम- बलवन टोला में 01 व्यक्ति अपने जलेबी / समोसा के दुकान में शराब बेच रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बलवन टोला पहुंच कर उक्त व्यक्ति के दुकान पर छापामारी प्रारंभ किया गया तो छापामारी के क्रम में 300 ली0 देशी शराब जब्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला निवासी सोनु कुमार पिता- भरत राय एवं अमिन कुमार पिता महानंद राय, ग्राम- बलवन टोला को गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में पु०अ०नि० प्रवेश कुमार थानाध्यक्ष डोरीगंज थाना, पु०अ०नि० मनीष कुमार एवं डोरीगंज थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

Loading

156
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़