CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत चकिया गांव स्थित नदी तट पर उस समय अफरातफरी मच गई जब नाव से पहुंचे दर्जरभर हथियार बंदर अपराधियों ने दनादन फायरिंग करनी शुरू कर दी. उस दौरान एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई. वहीं इस घटना को देख अन्य लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी नाव से ही नदी में भाग निकले. मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी बृजनंदन राय का 40 वर्षीय पुत्र मदन राय बताया गया है. घटना भी उसी गांव स्थित नदी तट पर हुई है.
बताया जा रहा है कि मदन राय और उसका छोटा भाई दोनों शौच करने के लिए नदी तक की तरफ गए थ. उसी बीच नाव से कुछ हथियारबंद अपराधी उतरे और उसके भाई को देखकर बोले कि यही है मदन राय और गोली चलाना शुरु कर दिया. उस दौरान दो गोली उसके भाई को लग गई. यह देखकर वह दियारा क्षेत्र में भाग गया. गोली की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण नदी तट पर एकत्रित हुए तब तक अपराधी नाव से ही फरार हो गये. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भरा हुआ है सूचना के बाद मौके पर पहुंची डोरीगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया. सदर अस्पताल में मृतक के छोटे भाई ने बताया कि शौच करने के लिए वे लोग नदी तट पर गए थे, तभी नाव से कुछ अपराधी नदी तट पर पहुंचे और बोला कि यही मदन राय है और पांच-छह गोली उन लोगों के द्वारा चलाई गई. जिसमें दो गोली उसके भाई को लगी है. इस घटना का कारण खेती बाड़ी का विवाद बताया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम के दौरान उसके शरीर से एक गोली बरामद की गई है.