CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थानान्तर्गत सीमावर्ती इलाकों में बीते 16 अक्टूबर से अबतक जहरीली शराब सेवन के कारण 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अनेक लोग अभी भी पीएमसीएच में उपचाररत है. इस सम्बन्ध में मशरक थाना कांड संख्या 578/24 दर्ज कर आसूचना संकलन कर संलिप्तों की गिरफ़्तारी / शराब बरामदगी करने एवं शराब के आवाजाही पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में द्विस्तरीय विशेष अनुसन्धान टीम का गठन किया गया था. गठित एस०आई०टी० टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सिवान जिला के भगवानपुरहाट थाना क्षेत्र निवासी शराब कारोबारी के साथ कल कुल पांच शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.
जबकि, पुलिस दबिश के कारण तीन कारोबारियों के द्वारा कोर्ट में आत्मसमर्पण किया गया है. इस प्रकार जहरीली शराब का मामले में अब तक आठ कारोबारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस कांड का मुख्य सरगना मंटू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि कोर्ट में आत्म समर्पण करने वाले तीनों अभियुक्तों को कांड के अनुसन्धान एवं अग्रेतर कार्रवाई हेतु रिमांड पर लिया जायेगा.
इन शराब कारोबारियों की हुई है गिरफ्तारी
* रजनीकांत, पिता – प्रेमचंद सिंह, साकिन विलाशपुर, थाना-भगवानपुर हाट, जिला – सारण
* रुदल पासवान, पिता स्व० जवाहर मांझी, साकिन बलि विशुनपुरा, थाना- मशरक, जिला – सारण
* कौशल्या देवी, पति-छोटू मांझी, साकिन बलि विशुनपुरा, थाना मशरक, जिला – सारण
* नीतू सिंह, पति-मंटू सिंह उर्फ़ सिकंदर सिंह, साकिन बलि विशुनपुरा, थाना-मशरक, जिला सारण । (सिवान पुलिस द्वारा गिर०)
* मंटू सिंह उर्फ सिकंदर सिंह, पिता- सिया शंकर सिंह, साकिन बलि विशुनपुरा, थाना- मशरक, जिला- सारण |
आत्मसमर्पण किये गये अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
* मोतीलाल राय, पिता लक्ष्मण राय, साकिन ब्राहिमपुर, थाना मशरक, जिला- सारण
* छोटू मांझी, पिता-शिव रतन मांझी, साकिन बलि विशुनपुरा, थाना- मशरक, जिला- सारण
* रविन्द्र साह, पिता शंकर साह, साकिन ब्राहिमपुर वार्ड नं०-02, थाना- मशरक, जिला- सारण .