CHHAPRA DESK – सारण जिले में जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस ने तफ्तीश के बाद सरगना मंटू सिंह को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपार रानी से स्पिरिट की तस्करी करने की बात सामने आई. वहीं पुलिस ने भाटपार रानी में छापेमारी कर स्पिरिट सप्लायर महेश गुप्ता को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मशरक थाना क्षेत्र का सरगना मंटू सिंह ही जनता बाजार थाना क्षेत्र के दीपक चौधरी से स्प्रिंट खरीदकर छोटे-छोटे पाउच बनाकर वेंडरो को सप्लाई किया था.
सिवान व छपरा की एसआईटी टीम ने जब दीपक चौधरी से सख़्ती से पूछताछ की तो कई जानकारी सामने आई. महेश गुप्ता का भाटपार रानी मे स्प्रिंट के सप्लाई का लाइसेंस पहले से था लेकिन फिलहाल वह एक्सपायर हो चुका है. वही इन सभी गिरोह का आपस मे पैसो का लेनदेन के ट्रांजक्शन की भी बात सामने आई है. वही एक कोरियर कंपनी की भी मिलीभगत से उत्तर प्रदेश से बिहार स्प्रिट की खेप मंगाई जा रही थी. पुलिस अब उक्त कोरियर कंपनी पर भी कार्रवाई करेंगी.
मिथाईल अल्कोहल पूरी तरह से बैन है मिथाईल अल्कोहल से बनती है दवा
वही इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि स्प्रिट की सप्लाई उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के श्री राम केमिकल एंड ई रिचर्ड कंपनी से मंगाई जाती है. जिसको यह माफिया शराब बनाने में उपयोग में लाते हैं. हालांकि बिहार में ईथाईल अल्कोहल पूरी तरह से प्रतिबंधित है. जबकि मिथाइल अल्कोहल की सप्लाई दवा बनाने से लेकर निजी फैक्ट्री मे उपयोग किया जाता है. मिथाईल अल्कोहल का उपयोग पेंट, दवा बनाने के लिए किया जाता है. उसके लिए भी लाइसेंस की जरूरत पड़ती है.