जहरीली शराब से मौत मामले में करवाई : मशरक, जनता बाजार थानाध्यक्ष एवं अपर थानाध्यक्ष सहित पांच पदाधिकारी व कर्मी निलंबित

जहरीली शराब से मौत मामले में करवाई : मशरक, जनता बाजार थानाध्यक्ष एवं अपर थानाध्यक्ष सहित पांच पदाधिकारी व कर्मी निलंबित

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मशरक थानान्तर्गत ब्राहिमपुर गांव मे नशीले पेय पदार्थ के सेवन से हुई मृत्यु एवं बीमार मामले मे अब थाना अध्यक्ष पर भी गाज गिर गई है. कार्य मे लापरवाही / उदासीनता बरतने के आरोप में मशरक थानाध्यक्ष पु०नि० धनंजय राय को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया गया है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक (मु०), सारण – सह-नेतृत्वकर्ता विशेष अनुसंधान दल (SIT) द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आलोक में क्षेत्र निगरानी, आसूचना संकलन एवं मद्यनिषेध अधिनियम के क्रियान्वयन मे विफलता एवं अपने दायित्वों के प्रति उदासीनता / लापरवाही के आरोप में पु०अ०नि० निर्मला सुमन, थानाध्यक्ष, जनता बाजार थाना, महाल चौकीदार 01/04 चंद्रिका मांझी, जनता बाजार थाना एवं पु०अ०नि० सुनिल प्रसाद, अपर थानाध्यक्ष मशरक थाना तथा महाल चौकीदार 03/04 उपेन्द्र राय,

मशरक थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया गया है एवं विभागीय कार्रवाई के विरूद्ध 07 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है. बता दे कि बीते 16 अक्टूबर को जिले के छपरा-सिवान बार्डर एरिया में जहरीली शराब बिक्री के बाद जिले के मशरक थाना, पानापुर थाना एवं मढ़ौरा थाना क्षेत्र से दर्जनभर मौतें हो चुकी है. जबकि सिवान में भी करीब तीन दर्जन लोगों की मौत हुई है. वही गोपालगंज में भी दो-तीन लोगों की जहरीली शराब पीने के कारण मौत हुई है. जिसको लेकर सारण प्रक्षेत्र डीआईजी निलेश कुमार के निर्देश पर छपरा-सिवान में बड़ी कार्रवाई कर शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी की गई है.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़