एकदिवसीय भूख हड़ताल कर बैठे एंबुलेंस महासंघ के प्रदेश संयोजक की बिगड़ी हालत ; हड़तालियों ने सरकार को दी चेतावनी कहा आत्मदाह करने से भी नहीं हटेंगे पीछे

एकदिवसीय भूख हड़ताल कर बैठे एंबुलेंस महासंघ के प्रदेश संयोजक की बिगड़ी हालत ; हड़तालियों ने सरकार को दी चेतावनी कहा आत्मदाह करने से भी नहीं हटेंगे पीछे

CHHAPRA DESK – बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर 102 एंबुलेंस कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया था. छपरा सदर अस्पताल में लगातार प्रदर्शन के बाद उनके द्वारा आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए जुलूस भी निकाला गया था. उसी क्रम में सारण जिला अधिकारी को भी उन लोगों के सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा के बाद जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा गया था. जिसको लेकर उन्हें आश्वासन दिया गया था और उन लोगों के द्वारा दुर्गापूजा को देखते हुए हड़ताल को स्थगित कर दिया गया था.

लेकिन, उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं होने के बाद आज 102 एंबुलेंस कर्मियों ने सदर अस्पताल में एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया. उस दौरान एम्बुलेंस एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक मोबस्सिर हुसैन की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद सदर अस्पताल में उसका उपचार करने के बाद धरना स्थल पर ही उसे इलाज उपलब्ध कराया गया. उस दौरान एंबुलेंस कर्मियों ने बताया कि वह अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर अडिग है. अगले चरण में उनके द्वारा शहर में आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन निकाला जाएगा.

जिसके बाद भी सरकार अगर नहीं चेतती है तो उन लोगों के द्वारा सामूहिक आत्मदाह भी किया जाएगा. जिसकी पूरी जवाबदेही राज्य स्वास्थ्य समिति और सरकार की होगी. एंबुलेंस महासंघ के सदस्यों ने बताया कि उनकी पांच सूत्री मांगों में बकाया राशि का मान देय भुगतान, ई एस आई व पी एफ की राशि अविलम्ब भुगतान करने, सभी कर्मचारियों का समायोजन नई सेवा प्रदाता में अविलम्ब सुनिश्चित करने, एवं श्रम अधिनियम के तहत मानदेय का भुगतान करना सुनिश्चित करने, सभी कर्मचारियों का निलंबन अभिलंब वापस करना शामिल है.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़