CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत सलेमपुर स्थित गंगा सिंह कॉलेज के समीप स्थित एक घर से करीब डेढ से दो लाख रुपए के नकद एवं आभूषण की चोरी कर ली गई है. इस घटना का खुलासा भी सीसीटीवी से हुआ. क्योंकि बरामदे में ही पूरा परिवार सोया हुआ था और रुपया और आभूषण का लोहे का बॉक्स गायब हो गया. सुबह जैसे उनकी नींद खुली तो देखा कि वहां रखा गया लोहे का छोटा बॉक्स गायब है. जिसके बाद उन लोगों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था. जिसके बाद मोहल्ले में लगे सीसीटीवी को खंगाल गया तो उसमें एक युवक के उनके घर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुसते हुए देखा गया.
जिसके बाद वह जूट के बड़े बैग में बॉक्स रखकर उनके घर से निकलते देखा गया. जिसके बाद उन्हें पूर्ण विश्वास हो गया कि घर से चोरी कर ली गई है. इस मामले में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. जिसमें उसके द्वारा बताया गया है कि वह जूस दुकान चलाता है और अगले महीने उसकी शादी होने वाली है. जिसको लेकर वह खरीदारी को लेकर और महाजन को देने के लिए करीब एक लाख रुपए एवं शादी को लेकर खरीदे गए 2 थान गहना को घर के अंदर बॉक्स में रखा था. उसका पूरा परिवार उसके माता-पिता और अन्य लोग भी उसी बरामदे में सोए हैं.
जबकि बड़ी सफाई के साथ चोर ने घुसकर उनके घर से वह बॉक्स चोरी कर लिया है. इस दौरान किसी का नींद नहीं खुलने के कारण उसके द्वारा अंदेशा जताया गया कि उसके द्वारा सबके ऊपर बेहोशी की दवा छिड़क दी गई होगी. जिसके कारण उनकी नींद नहीं खुली और चोरी की घटना का नाम दिया गया. उन्होंने बताया कि उसे बॉक्स में रुपया और आभूषण के साथ बैंक का पासबुक और अन्य जरूरी कागजात भी थे.
सूचना के बाद 112 डायल पुलिस पहुंची और थाना में लिखित आवेदन देने की बात कही. जिसके बाद वे लोग थाना में आवेदन दिए हैं. फिलहाल प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी है. चंदन की मां ने बताया कि मकान मालिक घर को बंद कर बाहर रहते हैं. जबकि वे लोग लंबे समय से उस घर के बरामदे में किराए पर रह रहे हैं. बड़ी मुश्किल से बेटे की शादी के लिए 2 थान गहने खरीदे थे, जिसे चोरों ने चुरा लिया है. उसे बॉक्स में आभूषण के साथ करीब एक लाख रुपए और बैंक पासबुक के साथ जरूरी कागजात थे.