CHHAPRA DESK – सारण जिला के परसा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शंकर डीह नट टोली में 03 व्यक्ति हथियार लेकर लूट की योजना बना रहे हैं. उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए ग्राम शंकर डीह नट टोली पहुंच कर एक मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से एक रिवाल्वर बरामद किया गया. गिरफ्तार तीनों अपराधियों में परसा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी शुभम कुमार, मांझी थाना क्षेत्र के पीरारी डीह गांव निवासी बिट्टु कुमार एवं नितिन कुमार मांझी शामिल हैं. जिनके पास से एक सिक्सर, बाइक एवं मोबाइल किया गया है. इस संबंध में परसा थाना कांड सं0-347/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में पु०अ०नि० सुनील कुमार थानाध्यक्ष परसा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.
वहीं, दरियापुर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दरियापुर थाना कांड सं0-566/24 में वांछित अभियुक्त पंकज कुमार को नगर थाना चौक छपरा से गिरफ्तार किया गया है. वह दरियापुर थाना क्षेत्र के दरियापुर बाजार निवासी है. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछ-ताछ के क्रम में उसके द्वारा देशी पिस्टल रख कर लू की घटना कारित करने की बात बताई गई. गिरफ्तार अभियुक्त पंकज कुमार के निशानदेही पर छापामारी कर 01 देसी पिस्टल एवं 09 गोली बरामद किया गया. इस संदर्भ में दरियापुर थाना कांड सं0-595/24 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. टीम में पु०नि० कामेश्वर प्रसाद थानाध्यक्ष दरियापुर थाना, प्र०पु०अ०नि० अक्षय कुमार चौबे एवं दरियापुर थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.