CHHAPRA DESK – सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में आज संध्या हुई चाकू बाजी में चार युवक जख्मी हो गए. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी दो युवकों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. पहली घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह के समीप की है. जहां किसी बात को लेकर बदमाशों ने दो युवकों को चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद जख्मी दोनों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया गया. जख्मी में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ला निवासी भोला चौधरी का पुत्र प्रीतम कुमार चौधरी तथा सुनील कुमार चौधरी का पुत्र राहुल चौधरी शामिल है.
इस संदर्भ में सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में जख्मी प्रीतम ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ भगवान बाजार की तरफ जा रहा था, तभी बाल सुधार गृह के समीप चार-पांच लोगों ने उसे रोक कर फाइटर से मारपीट करने के बाद चाकू घोंप दिया और भाग निकले. तब आसपास के लोगों द्वारा मौके पर पहुंच कर उनको सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने स्थिति को सामान्य बताया.
वहीं, दूसरी घटना जिले के खैरा थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां मुफस्सिल और खैरा थाना क्षेत्र के बॉर्डर एरिया कृष्णा चौक खैरा के समीप कुछ युवकों के द्वारा उन्हें रोककर बात-बात में उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया. दोनों को दो से तीन जगहों चाकू लगे हैं. जख्मी दोनों युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी मुसहरी गांव निवासी पप्पू सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सूरज सिंह तथा सुशील सिंह के 24 वर्षीय पुत्र अनुज सिंह बताये गये हैं.
इस संदर्भ में बताया जा रहा है कि वह दोनों किसी कार्य से बाइक पर सवार होकर खैरा जा रहे थे. उसी बीच खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा चौक खैरा के समीप वहां कुछ लोगों के साथ उनका विवाद हुआ और बात-बात में उन लोगों ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद वे लोग चाकू घोंपकर भाग गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को जख्मी हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों का एक्सरे कराया गया. वहीं जांच रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सक के द्वारा दोनों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है.