ट्रेन के कोच अटेंडेंट में महिला यात्री के साथ किया छेड़खानी ; नवजात प्राथमिक की दर्ज

ट्रेन के कोच अटेंडेंट में महिला यात्री के साथ किया छेड़खानी ; नवजात प्राथमिक की दर्ज

CHHAPRA DESK –  गोंदिया से बरौनी जा रही गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन मे एक महिला यात्री के साथ उस कोच के अटेंडेंट द्वारा छेड़खानी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामला के प्रकाश में आने के बाद जहां रेल प्रशासन की नींद उड़ी हुई है, वही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई भी तेज कर दी गई है. इस मामले में पीड़ित महिला के द्वारा कोच अटेंडेंट पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए आरपीएफ को लिखित आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वह मोतिहारी जिले की रहने वाली है और वाराणसी जंक्शन से मुजफ्फरपुर गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन से जा रही थी.

ट्रेन के बलिया जंक्शन से खुलने के साथ ही वह सो गई. उस दौरान जाने के क्रम में कोच अटेंडेंट के द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ किया गया. जिसके बाद उस महिला ने रेल मदद ऐप पर इसकी शिकायत की. तब मौके पर पहुंची स्कॉर्ट टीम के द्वारा अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अटेंडेंट दरभंगा जिले के विश्वविधान थाना क्षेत्र निवासी राकेश कुमार श्रीवास्तव बताया गया है. इस घटना के करण उस ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं और युवतियों के बीच असुरक्षा की भावना भर गई. वही रेल यात्रियों में भी इस घटना के बाद हड़कंप मचा रहा.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़