असामाजिक तत्वों ने तोड़ी बाबा साहब की प्रतिमा ; ग्रामीणों में आक्रोश के बाद प्रशासन ने कराया रिपेयर

असामाजिक तत्वों ने तोड़ी बाबा साहब की प्रतिमा ; ग्रामीणों में आक्रोश के बाद प्रशासन ने कराया रिपेयर

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकमीरा गांव स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसकी सूचना स्थानीय प्रखंड के बीडीओ, सीओ के अलावा थानाध्यक्ष को स्थानीय पंचायत के मुखिया शिव शंकर महतों सहित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा दी गई. लेकिन अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. वहीं जब मुख्य सड़क को आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा यातायात बाधित किया गया तब जाकर अधिकारियों की नींद खुली. आवागमन बाधित की सूचना मिलते ही स्थानीय एकमा के एसडीपीओ राजकुमार, अंचलाधिकारी राहुल शंकर, प्रखंड विकास पाधिकारी अरुण कुमार और पुलिस निरीक्षक सह एकमा थाने के थानाध्यक्ष उदय कुमार संयुक्त रूप से दल बल के साथ पहुंच काफी मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्था को चालू कराया.

बता दें कि एकमा थाना क्षेत्र के चकमीरा गांव में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की घटना से स्थानीय समुदाय सहित ग्रामीणों में गहरा आक्रोश उत्पन्न हो गया है. यह घटना बुधवार की रात्रि की बताई जा रही है, लेकिन जब गांव में रहने वाले लोगों ने सुबह उठते ही मूर्ति की बदहाली देखी तब जाकर ग्रामीणों में रोष जताई गई. हालांकि मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की इस घटना ने समाज में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के प्रति चिंता और नाराजगी बढ़ा दी है. हालांकि क्षतिग्रस्त मूर्ति का मरम्मत के लिए कारीगर को बुलाया गया, जिसने तुरंत काम शुरू किया.

मूर्ति को पुनर्स्थापित करने का कार्य जारी है और ग्रामीणों ने इस कार्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए. मालूम हो कि इस मूर्ति को पूर्व में भी क्षतिग्रस्त किया जा चुका है, जो कि इस बात का संकेत है कि समाज में कुछ तत्व जान बूझकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस मामले में अनुमंडल पुलिस अधिकारी राज कुमार ने बताया कि एकमा थाना क्षेत्र के पंचुआ पंचायत के वार्ड संख्या- 08 के चकमीरा गांव स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का हाथ असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया था, जिसका रिपेयर कर दिया गया. हालांकि यह पहली बार की घटना नहीं है, बल्कि इसके पहले से भी कई बार मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का मामला आमने आया है.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़