जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी परीक्षा के दौरान हंगामा कर परीक्षार्थियों ने काटा बवाल ; पीजी परीक्षा में प्रश्न पत्र गलत आने व वीक्षक पर नकल का लगाया आरोप

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी परीक्षा के दौरान हंगामा कर परीक्षार्थियों ने काटा बवाल ; पीजी परीक्षा में प्रश्न पत्र गलत आने व वीक्षक पर नकल का लगाया आरोप

 

CHHAPRA / SIWAN / GOPALGANJ DESK-   जेपी विश्वविद्यालय के सत्र -2022-2024 पीजी फ़र्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल काटा. हंगामा कर रहे परीक्षार्थी फिजिक्स में गलत आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाने के साथ ही परीक्षा ड्यूटी में तैनात वीक्षक होशियार सिंह मुंड पर नकल कराने का आरोप लगा रहे थे. विश्वविद्यालय के मल्टीपरपस परीक्षा भवन में चल रहे परीक्षा में परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. उस दौरान परीक्षा भवन में अफरा- तफरी का माहौल हो गया. हंगामा की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस भी दलबल के साथ वहां पहुंच गई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हंगामा कर रहे छात्रों को शांत कराया. बताते चलें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सत्र -2022-2024 पीजी फ़र्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 23 अक्टूबर से प्रारंभ हुई है, जो 26 अक्टूबर तक चलेगी. इस परीक्षा में सारण प्रमंडल के छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के पीजी कालेज एवं स्नातकोत्तर विभागों केbदो हजार 395 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

 

आब्जेक्टि्व क्वैश्चन में गड़बड़ी की शिकायत

छात्रों का आरोप था कि फिजिक्स का आब्जेक्टिव प्रश्न गलत था. जिसकी शिकायत जब उन्होंने की तो उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं था. वहीं वीक्षण कार्य कर रहे शिक्षक होशियार सिंह मुंड कुछ महिला परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र बता रहे थे. जब अन्य छात्राओं इसका विरोध किया तो उन सभी लोगों का कापी छीन लिया गया. हंगामा की सूचना मिलने के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करने का प्रयस करने लगे. उस दौरान करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा.

Loading

148
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा