अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो वर्षीय मासूम बच्ची की मौत ; परिवार में मचा कोहराम

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो वर्षीय मासूम बच्ची की मौत ; परिवार में मचा कोहराम

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के अवतार नगर थाना अंतर्गत गड़खा-पटना मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से 2 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई. मृत बच्ची की पहचान जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत कमालपुर गांव निवासी मिथिलेश महतो की पुत्री सुगंती कुमारी के रूप में की गई. घटना के संबंध बताया जाता है कि मुख्य मार्ग पर घर होने के बाद कारण वह अपनी मां के साथ घर के बाहर खड़ी थी, तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उस बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे जब तक अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.

वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला लेकिन एक किलोमीटर दूर जाने के बाद ट्रैक्टर खड़ी कर वह फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अवतार नगर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. वहीं मृत बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. मृत बच्ची के परिजनों ने बताया कि घर के बाहर वह खड़ी थी. कुछ दूरी पर उसकी मां भी खड़ी थी, तभी ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हुई है.

 

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़