छात्र जदयू व आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने जेपी विवि के कुलपति का निकाला अर्थी जुलूस

छात्र जदयू व आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने जेपी विवि के कुलपति का निकाला अर्थी जुलूस

CHHAPRA DESK –  छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को छात्र संगठन आर एस ए एवं छात्र जदयू ने संयुक्त रूप से जेपी विवि के कुलपति प्रो.परमेन्द्र कुमार बाजपेई का विवि परिसर में अर्थी जुलूस निकाल कर कड़ा विरोध जताया गया. अर्थी जुलूस को विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में घुमाया गया. इस दौरान विवि में अर्थी जुलूस निकालने पर अजीब सी स्थिति रही विवि के पदाधिकारी व शिक्षक सामने आने से बचते रहें. वहीं विवि में आए छात्र मंद-मंद मुस्कुराते दिखे. उधर विवि परिसर में अर्थी जुलूस को चारो तरफ घुमाने के बाद विवि परिसर में ही आर एस ए नेता राहुल यादव ने अपना मुंडन करवा कर उसे अग्नि का हवाले कर दिया. उसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति को सारण प्रमंडल के गरीब छात्र -छात्राओं से कोई लेना-देना नहीं है.

हजारों डिग्रियां उनके हस्ताक्षर के बिना पड़ी हुई है. छात्र नेताओं ने कुलपति पर विवि के सभी विभागों में अपने स्व जातियों को रखने का आरोप लगाया. इसके साथ ही गड़बड़ी व भ्रष्टाचार करने के मामले में परीक्षा विभाग के एक कर्मी टिंकू पंडित को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. छात्र नेताओं ने पीएचडी का ऑपेन वायवा नही लिए जाने, एडमिट कार्ड में लगातार गलती होने, बीएड व वर्तमान में चल रहे पीजी परीक्षा के आयोजन में भेदभाव करने का आरोप लगाया है. छात्र जदयू के प्रशांत बजरंगी ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह कैसे संभव है की बीएड की परीक्षा में सभी पास हो जाते हैं वहीं विवि द्वारा आयोजित यूजी व पीजी की परीक्षाओं में 80 से 90 प्रतिशत परीक्षार्थी फेल घोषित कर दिए जाते हैं.

Loading

42
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़