MUZAFFARPUR DESK – बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत साहेबगंज में अपराधियों ने दुकान पर चढ़कर कपड़ा दुकानदार को गोली मार दी है. युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. परिजनों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उस युवक की पहचान दीपू कुमार के रूप में हुई है. दिप्पू साहेबगंज के डालडा चौक पर कपड़ा का दुकान चलाता है. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल मच गया.
वहीं, इलाज कर रहे डॉक्टर दिव्य प्रकाश ने बताया कि युवक को एक गोली लगी है. फिलहाल स्थिति गंभीर है. इस मामले पर सरैया SDPO कुमार चन्दन ने बताया कि साहेबगंज थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर दीपू कुमार नामक कपड़ा दुकानदार को अपराधियों ने गोली मारकर ज़ख्मी कर दिया है. फिलहाल जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं साहेबगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.