CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत नगरपालिका चौक से उत्तर बात-बात में विवाद के बाद एक युवक ने दूसरे युवक के पेट में पेंचकस घोंप दिया, जिसके कारण वह जख्मी हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति बिगड़ने पर उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. जख्मी युवक छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत नगर पालिका चौक निवासी सुरेंद्र प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार बताया गया है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी युवक ने बताया कि मोहल्ले के ही अजय राय के द्वारा उसके पेट में पेंचकस घोंपा गया है.
उसके द्वारा बताया गया कि उनके बीच पैसे का लेन-देन चलता था और वह अपना पैसा मांगा तो विवाद हो गया और उसके द्वारा उसके ऊपर पेट में चाकू घोंप दिया गया. हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हंसी-मजाक के बाद बात-बात में मारपीट के बाद उसके पेट में पेंचकस घोंपा गया है. मोहल्ले वासियों के अनुसार मामला आपसी विवाद का बतलाया जा रहा है.