जुआ खेलते हुए नौ जुआरिओं को पुलिस ने 17190 रूपये व 05 मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार

जुआ खेलते हुए नौ जुआरिओं को पुलिस ने 17190 रूपये व 05 मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर आम के बगीचा में छापामारी कर जुआ खेलते हुए नौ जुआरिओं को कुल 17190 रूपये व 05 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दिघवारा थानांतर्गत मानपुर आम के बगीचा में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मानपुर आम के बगीचा पहुँच कर छापामारी किया. छापामारी के क्रम में नकद 17,190 रूपया, 01 मोटरसाईकिल, 05 मोबाइल, 02 तास की गड्डी तथा जुआ खेलते 09 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

जिनमें नालंदा जिला के हरनौत गांव निवासी राजेश प्रसाद एवं दिघवारा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी पंकज कुमार, अनिल राय, विशाल कुमार, मनोज राय, परमात्मा कुमार, कामेश्वर महतो, विनोद महतो, जय प्रकाश साह शामिल हैं. इस संबंध में दिघवारा थाना कांड सं0-387/24 दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. छापामारी टीम में पु०अ०नि० रविशंकर कुमार थानाध्यक्ष दिघवारा थाना, पु०अ०नि० राजकुमार सिंह, पु०अ०नि० ओमप्रकाश सिंह, प्र०पु०अ०नि० शेलेन्द्र कुमार, स०अ०नि० भोली दास, सि० सदानंद कुमार, सि० प्रभाकर कुमार, सि० रामानुज कुमार, सि० पंकज कुमार एवं गृहरक्षक ओमप्रकाश सिंह सहित थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़