चोरी की तेरह मोबाइल पर दो लैपटॉप के साथ दो चोर गिरफ्तार

चोरी की तेरह मोबाइल पर दो लैपटॉप के साथ दो चोर गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस ने रसूलपुर थानान्तर्गत चोरी की घटना कारित करने वाले 02 अपराधियों को चोरी का माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से चोरी का मोबाइल एवं लैपटॉप भी बराबर किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि रसूलपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडेय छपरा निवासी द्वारिका साह के पुत्र मिथुन कुमार के घर कुछ अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी की घटना कारित की गई है. इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर रसूलपुर थाना कांड सं0-207/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर सिवान जिला के जिला के जीरादेई थाना अंतर्गत रेपुरा गांव निवासी संजीव कुमार एवं मांझी थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी सन्नी कुमार को बंसी छपरा से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जिनके पास से चोरी किया गया दो लैपटॉप, एक कैमरा, तेरह मोबाइल, एक टैब एवं एक सिलवर लॉकेट बरामद किया गया. छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में रसूलपुर थाना प्रभारी पु०अ०नि० प्रभात कुमार एवं रसूलपुर थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़