एलआईसी अभिकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन 28वें दिन भी जारी ; मांगो के लिए कार्यालय कैंपस में धरना पर बैठे रहे एजेंट

एलआईसी अभिकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन 28वें दिन भी जारी ; मांगो के लिए कार्यालय कैंपस में धरना पर बैठे रहे एजेंट

CHHAPRA DESK –  लियाफी के तत्वावधान में एलआईसी अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को भी छपरा एलआईसी की शाखा 1 एवं 2 के सामने दिनभर धरना दिया और मैनेजमेंट के निर्णय के विरुद्ध प्रदर्शन किया तथा नारे लगाए. वहीं आंदोलन के 28वें दिन भी नया बीमा, रिन्युअल व कार्यालय से सम्बंधित कोई भी कार्य नही किया गया. मौके पर संयुक संघ के अध्यक्ष अंजनी कुमार व डॉ रणंजय सिंह, संयोजक कन्हैया सिंह, सचिव जयप्रकाश सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, राजू यादव आदि ने अपने संबोधन में कहा कि एलआईसी प्रबंधन जब तक हमारी जायज मांगों को नही मानता तब तक छपरा समेत पूरे देश में अभिकर्ताओं का आंदोलन जारी रहेगा.

बता दें कि एलआईसी अभिकर्ता प्रबंधन से क्लॉबैक क्लॉज लागू न करने, पुराना कमीशन लागू करने, पॉलिसी में प्रिमियम वृद्धि को घटाने, बीमाधन पर बोनस बढ़ाने, पॉलिसी के लोन के ब्याज में कमी करने, पॉलिसी रिवाइवल पर जीएसटी खत्म करने, नई बीमा पॉलिसी लेने पर जीएसटी हटाने आदि को लेकर विगत 1 अक्टूबर से हीं अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. प्रदर्शन के दौरान मौके पर राजीव कुमार सिंह मुन्ना, ब्रजकिशोर सिंह, अविनाश सिंह, अनिरुद्ध सिंह, रामनाथ सिंघा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, अरुण कुमार सिंह, तारकेश्वर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुजीत कुमार सुमन, दीपक सिंह, कामेंद्र सिंह, शैलेश सिंह समेत बड़ी संख्या में अभिकर्ता मौजूद थे.

Loading

67
1
E-paper