सदर अस्पताल से मरीज की बाइक चोरी ; सीसीटीवी में चोर की तस्वीर हुई कैद

सदर अस्पताल से मरीज की बाइक चोरी ; सीसीटीवी में चोर की तस्वीर हुई कैद

CHHAPRA DESK –    छपरा सदर अस्पताल में इलाज कराने आये एक मरीज की बाइक चोरी हो गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बता दें कि सदर अस्पताल से आये दिन बाइक व साइकिल की चोरी हो रही है. पुलिस भी सदर अस्पताल का चक्कर लगा रही है लेकिन चोरी की घटनाएं थम नहीं रही है. आज सी टी स्कैन जांच रिपोर्ट लेने आए एक मरीज की मोटरसाइकिल चोर ने चुरा लिया. पीड़ित गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी बाजार निवासी चंदेश्वर राय का पुत्र रंजीत कुमार बताया जाता है. इस संदर्भ में पीड़ित ने बताया कि सोमवार को हम लोग सीटी स्कैन कराने के लिए आए थे,

जिसके बाद जांच रिपोर्ट मंगलवार को देने के लिए बुलाया गया था. इसी क्रम में विभाग के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर जांच रिपोर्ट लेने के लिए गया था और महज 10 मिनट में ही मोटरसाइकिल चोरी हो गई. वहीं पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी जिसके बाद मौके पर पहुंची 112 की पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खांगाला तो देखा गया कि चोर बड़े ही आसानी के साथ मोटरसाइकिल पर पहले बैठता है उसके बाद रेकी करता है. वह जैसे ही मौका पाते ही मोटरसाइकिल चुरा कर मंडल कारा की तरफ भागता नजर आ रहा है. आश्चर्य की बात तो यह है कि दरोगा राय चौक के समीप परिवहन विभाग की टीम के द्वारा मोटरसाइकिल वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा था,

लेकिन चोर बड़े ही आसानी के साथ मोटरसाइकिल लेकर बिना हेलमेट ही निकल जा रहा है. वही पीड़ित के द्वारा भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. विदित हो की अस्पताल से बाइक व साइकिल की चोरी तो आम बात है. वहीं साइकिल चोरी की शिकायत थाने तक नहीं पहुंच पाती है, जिस कारण हो-हल्ला नहीं होता है.

 

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़