दीपावली के दिन छपरा में एक युवक की गला रे’तकर ह’त्या ; सड़क जाम के बाद ब’वाल

दीपावली के दिन छपरा में एक युवक की गला रे’तकर ह’त्या ; सड़क जाम के बाद ब’वाल

 

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दीपावली के दिन ही एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. इस घटना की सूचना जैसे ही परिवार वालों को लगी, परिवार में कोहराम मच गया. उसका शव फोरलेन स्थित वाटर पार्क के समीप बगीचे से बरामद किया गया है. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों एवं लोगों ने मेहिया गांव स्थित फोरलेन को जाम कर प्रदर्शन करने का प्रयास किया लेकिन सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस एवं सदर डीएसपी ने  स्थिति को संभाल लिया. मृतक की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेहिया गांव निवासी अमरनाथ सिंह के 22 वर्षीय पुत्र रौनक कुमार के रूप में की गई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह सुबह से घर नहीं लौटा था. घरवाले इस सोच में पड़े थे कि वह बिना बताए कहां गया है. तभी उन्हें सूचना मिली कि मेहिया गांव स्थित फोरलेन स्थित वाटर पार्क के समीप बगीचे में उसका शव पड़ा हुआ है. उसकी हत्या गला रेतकर की गई है. इस सूचना के बाद परिवार वालों में आक्रोश भर गया और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया लेकिन मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस बल के कारण स्थिति सामान्य रही. वहीं पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में लगी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम

हत्या की सूचना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. मुफस्सिल थाना पुलिस के साथ सदर डीएसपी राज किशोर सिंह भी काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ताकि स्थिति बिगड़े नहीं. वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर बुलाई गई. जिसके द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया. हालांकि सूत्रों की माने तो पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.

एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से किया नमूना संग्रहण

हत्या की सूचना के बाद सारण एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर एफएसएल की टीम भी शीघ्र ही मौके पर पहुंच गई और एफएसएल टीम के द्वारा बगीचे में युवक की हत्या वाले स्थान से नमूना का संग्रह किया गया. वहीं घटना स्थल से संग्रहित नमूनों को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है.

Loading

967
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़