CHHAPRA DESK – सारण जिला के परसा थाना अंतर्गत बारबरा गांव में पारिवारिक कल से दंगा कर एक महिला ने खुदकुशी कर लिया. उसका शव उसके कमरे में फंदे के सहारे लटकता हुआ पाया गया. घर वालों की नजर जैसे ही उसके कमरे में पड़ी तो रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची परसा थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर कब्जे में ले लिया. जिसके बाद इस घटना की सूचना उस महिला के मायके वालों को दी गई. सूचना पाकर मायके वाले भी छपरा पहुंचे. वही परसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,
जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की बातें की जा रही है. वही इस मामले में परसा थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला आत्महत्या क्या है. पारिवारिक कलह से तंगा आकर उस महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है. समाचार प्रेषण तक परिवार वालों का बयान दर्ज नहीं हो सका है. पुलिस जांच कर रही है.