CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में आप इलाज कराने बाइक लेकर पहुंचते हैं तो सावधान रहें ! क्योंकि महज 5 मिनट में आपकी बाइक चोरी हो सकती है. चार दिनों के अंदर ऐसा दूसरा मामला आज छपरा सदर अस्पताल से सामने आया है. जहां इलाज कराने आये एक मरीज की बाइक चोरी हो गई है. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. चोरी गई बाइक जिले के खैरा थाना अंतर्गत माया तोलानी मासी राजनाथ राय के की बताई गई है. इस घटना के संबंध में पीड़ित राजनाथ राय के पुत्र मिथलेश कुमार राय ने बताया कि वह अपनी भांजी का टीकाकरण कराने के लिए सदर अस्पताल आया था.
जहां इमरजेंसी वार्ड स्थित टीका केंद्र पर बच्ची को टीका लगवाने के बाद 5 मिनट में ही वापस लौटा तो देखा कि उसकी बाइक इमरजेंसी वार्ड के बाहर से गायब है. जब इमरजेंसी वार्ड के बाहर लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो पाया गया कि वह कैमरा खराब है. तब उनके द्वारा इस घटना की सूचना 112 डायल पुलिस को दी गई. सूचना के बाद 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन प्रारंभ की. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिककी दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया चल रही थी.
बता दें कि सदर अस्पताल से आये दिन बाइक व साइकिल की चोरी हो रही है. पुलिस भी सदर अस्पताल का चक्कर लगा रही है लेकिन चोरी की घटनाएं थम नहीं रही है. तीन दिन पहले भी सीटी स्कैन जांच रिपोर्ट लेने पहुंचे एक मरीज की मोटरसाइकिल चोरों ने चुरा लिया था. उस दौरान पीड़ित गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी बाजार निवासी चंदेश्वर राय के पुत्र रंजीत कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
पुलिस जब तक उस बाइक की तलाश करती, तब तक चोरों ने दूसरी बाइक पर साफ कर दिया है. वैसे सदर अस्पताल से बाइक चोरी का यह मामला कोई नया ही नहीं है. आए दिन यहां से बाइक व साईकिल चोरी की घटनाएं सामने आती है. वैसे अनेक बाइक चालकों के बाइक का इंश्योरेंस फेल होता है, जिस कारण वे प्राथमिकी दर्ज कराने में भी हिचकते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि उनकी बाइक मिलेगी नहीं और इंश्योरेंस क्लेम हो नहीं सकता.