CHHAPRA DESK –सारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन स्थित वाटर पार्क के समीप रौनक की गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है. जबकि, मुख्य आरोपी समेत चार अभियुक्त अभी भी फरार है. गिरफ्तार चारों अभियुक्तों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया गांव निवासी अमरनाथ मांझी, भुअर मांझी, सूरज कुमार मांझी एवं परसा थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी तरुण कुमार सिंह शामिल है.
सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि बीते दिन करीब 01 बजे दिन में सूचना मिली की वाटर पार्क के समीप मेहिया निवासी रौनक सिंह पिता अमरनाथ सिंह का लाश पड़ा है. जिसे अपराधियों द्वारा निर्ममता से गला रेत कर हत्त्या कर दिया गया है. तब उनके निर्देश से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-सह-अपर पुलिस अधीक्षक, सदर, सारण के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, मुफस्सिल पु०नि० विशाल आनंद एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों का एक विशेष टीम गठित किया गया. तकनीकी अनुसंधान, सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं अन्य आसूचना का संकलन कर उक्त 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
जिनके द्वारा बताया गया कि मढ़ौरा निवासी पिन्टु सिंह एवं अन्य के द्वारा साजिश रचकर साजिदपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी अनुप कुमार एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा रौनक सिंह की निर्ममता से हत्या कर दी गयी है. गिरफतार अभियुक्त तरूण कुमार के द्वारा अनुप कुमार को हत्या करने हेतु सभी धारदार हथियार व्यवस्था कराया गया एवं इस घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे को पैसा व्यवस्था कर भागने का पूरा इंतजाम किया गया. अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी जारी है. हत्या का मुख्य कारण प्रेम-प्रसंग, आपसी विवाद / वर्चस्व का है. अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है.
पीड़ित परिवार से मिले राजपूत करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष
इस हत्या मामले में राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन एवं सारण जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह सिंह सेना के अन्य सदस्यों के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे, जहां उनके द्वारा उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गया. उस दौरान परिवार के द्वारा बताया गया कि रोशन की गला रेतकर हत्या से पूर्व उसे गोली भी मारी गई थी. आज घटनास्थल से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा भी बरामद किया है, लेकिन पुलिस से गला रेत कर हत्या की बात बतला रही है और गोली की बात नहीं बतलाई जा रही है, जो की जांच का विषय है.