रौनक हत्याकांड मामले में राजपूत करणी सेना के बाद अब राष्ट्रीय करणी सेना ने भी की जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग

रौनक हत्याकांड मामले में राजपूत करणी सेना के बाद अब राष्ट्रीय करणी सेना ने भी की जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग

CHHAPRA DESK –   छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत वाटर पार्क के समीप बीते दिन हुई रौनक सिंह की हत्या मामले में करणी सेना ने भी अब पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. बीते दिन जहां राजपूत करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन छपरा पहुंचकर पीड़ित परिवार से बातचीत करने उन्हें सभी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जिला प्रशासन से मांग की. वहीं आज राष्ट्रीय करणी सेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरि ओम सिंह भी छपरा पहुंचे और अपने अन्य सदस्यों के साथ एसपी आवास पहुंचे और एसपी से मिलने की जिद पर अड़ गए.

वहीं इस सूचना के बाद एसडीपीओ सदर और रिविलगंज थाना, भगवान बाजार थाना एवं नगर थाना की पुलिस भी एसपी आवास के बाहर पहुंच गई. जिसके बाद एसडीपीओ ने रौनक हत्याकांड में शामिल अन्य सभी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. उस दौरान राष्ट्रीय करणी सेवा के उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करें.

 

अगर ऐसा नहीं होगा तो वे लोग राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष डॉ विक्रम कुमार सिंह के नेतृत्व में विशाल आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. बताते चलें कि बीते दिन राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा भी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की बात कही थी. अब पीड़ित परिवार के साथ दोनों करणी सेना एक साथ हो चुकी है. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन की बेचैनी बढ़ सकती है.

 

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़