CHHAPRA DESK- छठ व्रत के पहले दिन सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक युवती एवं एक युवक की मौत हुई है. युवती की मौत जहां तालाब घाट पर डूबने से हुई है, वहीं युवक को किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया है. जिला के तरैया थाना अंतर्गत भलुआ भिखारी गांव स्थित तालाब में डूबने से एक युवती की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नहाए खाए को लेकर नदी पर स्नान करने काफी संख्या में महिलाएं गई हुई थी.जहां पैर फिसलने के कारण तालाब के गहरे पानी में चले जाने से युवती की मौत हुई है.
मृत युवती की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव निवासी अजय कुमार की 18 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी के रूप में की गई है. तालाब से उसका शव निकाले जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं तरैया थाना पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. जबकि दूसरी घटना में मढौरा थाना अंतर्गत सुकुल टोला के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है.
मृतक की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी चंदेश्वर राय के 35 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार यादव के रूप में की गई है. इस घटना की सूचना जैसे ही परिवार वालों को लगी परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं मढौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.