CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डीजल चोरी करते हुए एक चोर को रंगे हाथ चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि जिला के दिघवारा थाना पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एसपी सिंगला कन्स्ट्रक्शन के पास खड़ी कंपनी की गाड़ी से 01 मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्ति डीजल की चोरी कर रहे हैं. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी सिंगला कन्स्ट्रक्शन पहुंच कर छापामारी प्रारंभ किया गया तो छापामारी के क्रम में 40 लीटर डीजल और 01 मोटरसाइकिल के साथ 01 चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार चोर दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी अनिकेत कुमार बताया गया है. जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. पूछताछ के क्रम में उक्त मोटरसाइकिल के कागजात के संबंध में पूछा गया तो पकड़ाए व्यक्ति द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और बताया की यह गाड़ी चोरी का है. जिसका नंबर प्लेट बदलकर वह और उसका दोस्त बिट्टू कुमार साकिन- मानुपूर, थाना- दिघवारा दोनों मिलकर चलाते हैं.
इस संदर्भ में दिघवारा थाना कांड सं0-392/24 दर्ज कर कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार चोर के पास से मोटरसाइकिल-01, गैलन 02 एवं डीजल 40 लीटर बरामद किया गया है. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में पु०अ०नि० रविशंकर कुमार थानाध्यक्ष दिघवारा थाना, प्र०पु०अ०नि० शैलेन्द्र कुमार एवं दिघवारा थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.