छठ पर्व के दौरान पिस्टल के बल पर सीएसपी से ₹20 हजार की लूट ; हंटर बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

छठ पर्व के दौरान पिस्टल के बल पर सीएसपी से ₹20 हजार की लूट ; हंटर बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरसन रेलवे ढाला के समीप स्थित सीएसपी पर हथियार से लैस होकर पहुंचे दो अपराधियों ने दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर सीएसपी संचालक से 20 हजार 4 सौ 70 रूपए लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक कर्ण कुदरिया गांव निवासी मिथलेश सिंह चंदेल डुमरसन रेलवे ढाला के समीप भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. आज वह अपने काउंटर पर बैठे थे. तभी हंटर बाइक सवार दो अपराधियों ने काउंटर से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.

वहीं लूट की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने दल बल के साथ वहां पहुंच मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. इस संबंध में सीएसपी संचालक मिथलेश सिंह चंदेल ने बताया कि वे काउंटर पर बैठें थे. उसी दौरान दो युवक पहुंचे और रूपये निकालने की बात करते हुए पिस्टल निकाल भिड़ा दिया. जिसके बाद वे काउंटर से रूपये निकाल बाहर खड़ी बुलेट की हंटर बाइक पर सवार होकर लखनपुर की तरफ फरार हो गए. इस घटना के बाद उन्होंने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी. तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़