CHHAPRA DESK – सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां छठ घाट पर नाव के पलटने दो युवक की मौत हुई है. जबकि एक दर्जन लोगों को बचाया गया है. मृतको में तरैया थाना क्षेत्र के पंचभिंडा गांव निवासी स्वर्गीय बैजनाथ सिंह एवं दसवीं मांझी का विश्व के पुत्र सूरज कुमार मांझी शामिल है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तरैया थाना अंतर्गत पंचभिंडा तालाब में काफी संख्या में छठ व्रती उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पहुंचे हुए थे.
उसी दौरान छठ घाट पर नाव से सैर करने निकले 15 से 17 लोगों से भरी नाव अचानक घाट के समीप पलट गई. जिसके कारण सभी लोग डूबने लगे. तब तक घाट पर मौजूद लोगों ने तालाब में कूद कर एक-एक कर 10 से 12 लोगों को बचा लिया. लेकिन, दो युवक लापता हो गये. काफी तलाश के बाद दोनों के शव को तालाब से बरामद किया गया. जिसके बाद घाट पर कोहरा मच गया. छठ व्रत के बाद दो परिवारों में रोना-पीटना लग गया.
30-30 रुपए लेकर 15 से 17 लोगों का छोटी नाव (डेंगी) पर चढ़ाया गया था.
इष नाव हादसे में सबसे बड़ी लापरवाही नाव मलिक की आ रही है. बताया जा रहा है कि नाव मलिक भरत साहनी का पुत्र सुजीत साहनी तालाब में सैर कराने के लिए 15 से 17 लोगों से ₹30 प्रति व्यक्ति लिया था. जबकि, उस छोटी नाव (डेंगी) पर 5 से 7 आदमी ही बैठ सकते हैं. ऐसी स्थिति में ओवरलोड होने के कारण नाव घाट तक पहुंचने-पहुंचने पलट गई और सभी लोग डूबने लगे.
उस दौरान अन्य लोगों को बचाने की बात तो दूर नाविक खुद तैर कर भाग निकला. जबकि घाट पर मौजूद लोगों ने 10-12 लोगों को बचा लिया जबकि दो लोग डूब गए. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदस्य अस्पताल भेज दिया है, जहां शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.