मंदिर से चोरी गई मूर्ति बारामद ; चार बदमाशों को किया गया गिरफ्तार

मंदिर से चोरी गई मूर्ति बारामद ; चार बदमाशों को किया गया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरांद गांव में स्थित बड़ी मठिया से अज्ञात चोरो द्वारा पूजा करने के बहाने राधा-कृष्ण भगवान की धातु की मूर्ति चोरी कर ली गई थी. जिसे सदर एसडीपीओ-01 एवं मशरक एसडीपीओ के नेतृत्व में डोरीगंज थाना एवं बनियापुर थाना के सहयोग से बरामद कर लिया गया है. वहीं राधा-कृष्ण भगवान की धातु की मूर्ति चोरी में शामिल चार चोरो को गिरफ्तार किया गया है. उक्त बरामद राधा-कृष्ण भगवान कि मूर्ति कि पहचान बड़ी मठिया के पुजारी सह वादी धर्मनाथ मिश्रा के द्वारा कर लिया गया है.

गिरफ्तार चोरों में जलालपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव निवासी मनोज कुमार दास व पिंटू कुमार राय एवं बनियापुर थाना क्षेत्र के भिट्ठी सहबुद्दीन गांव निवासी पप्पू कुमार राय एवं सिवान जिला अंतर्गत भगवानपुर हाट निवासी पप्पू कुमार मांझी शामिल हैं. जिनके पास से चोरी की गई राधा-कृष्ण भगवान की धातु कि मूर्ति बरामद कर ली गई है. छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में राजकिशोर सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, अमरनाथ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मशरक,

पु०अ०नि० प्रवेश कुमार थानाध्यक्ष डोरीगंज, पु०अ०नि० आशुतोष कुमार थानाध्यक्ष बनियापुर, पु०अ०नि० मनीष कुमार डोरीगंज थाना एवं बनियापुर थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.विदित हो कि सारण में बीते दिनो डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी मठिया से राधेकृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली गई थी. बताया जा रहा है कि चोर प्रसाद चढ़ाने के बहाने मंदिर पहुंचा था और प्रसाद के साथ मूर्ति भी लेकर चंपत हो गया था. इस सम्बन्ध में मंदिर के पुजारी धर्मनाथ मिश्र के द्वारा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़