
CHHAPRA DESK – सारण जिला के रिविलगंज थाना अंतर्गत टेकनिवास बाजार के समीप तेज गति से जा रही पिकअप वैन ने एक कार में ठोकर मारने के बाद एक व्यक्ति को रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत उमधा गांव निवासी सुग्रीव मांझी का 50 वर्षीय पुत्र रामलाल मांझी बताया गया है, जो कि रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकनिवास अपने ससुराल में ही रहता था और वहां रिक्सा चलाकर घर परिवार का भरण-पोषण करता था. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया.

जिसके बाद उस पिकअप वैन से ही गंभीर रूप से घायल रिक्शा चालक को छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. उस दौरान सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया, जो कि सिवान जिला के हुसैनगंज थाना अंतर्गत सौली गांव निवासी बंटी कुमार बताया गया है. इस घटना के संबंध में मृतक के पुत्र भोला मांझी ने बताया जाता है कि उसके पिता टेकनिवास बाजार पर ही रिक्शा चलाते थे.

वह घर आने के लिए बाजार में कुछ खरीद रहे थे उसी बीच तेज गति से जा रहे पिक अप वैन एक कार में ठोकर मारने के बाद उन्हें कुचल दिया है. जिसके बाद वे लोग उन्हें लेकर उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया.

![]()

