CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर जहां दो अज्ञात युवक की मौत हुई है. वही मशरक रेलवे स्टेशन से भी एक महिला को अचेत अवस्था में बरामद किया गया, जिसकी मौत के बाद पहचान कर ली गई है. बताया जा रहा है कि मशरक जंक्शन परिसर से एक अज्ञात वृद्ध महिला को आरपीएफ टीम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मृत वृद्ध महिला की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के फेनहरा गांव निवासी त्रिभुनाथ राय की 65 वर्षीय पत्नी रेशमी देवी के रूप में हुई है.

आरपीएफ प्रभारी मशरक जंक्शन रमेश करक्कटा ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल एम प्रसाद से सूचना मिली कि प्लेटफार्म पर वृद्ध महिला अचेतावस्था में पड़ी है. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वृद्ध महिला छठ के दिन से घर से लापता थी. वहीं दिमागी हालत ठीक नहीं थी. मृतक वृद्ध महिला को 3 पुत्र और 4 पुत्री हैं.

जबकि, दूसरी घटना में छपरा-सिवान रेलखंड स्थित एकमा रेलवे स्टेशन के रेलवे ढाला संख्या-70 के समीप ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद एकमा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया,लेकिन पहचान नहीं हो सकी. तदुपरांत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. जबकि तीसरी घटना में इसुआपुर थाना अंतर्गत रेलवे ट्रैक के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है. मृत युवक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. सूचना के बाद इसुआपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. क्योंकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

![]()

