CHHAPRA DESK – पटना से छपरा आने के दौरान छपरा सोनपुर फोरलेन पर अनियंत्रित ट्रक ने लैब टेक्नीशियन को रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन पर हुई है. मृत लैब टेक्निशियन की पहचान पटना जिला के परसा बाजार थाना अंतर्गत गायत्री नगर निवासी नरेंद्र पांडे के 31 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार पांडे के रूप में की गई है. जो कि पहले छपरा सदर अस्पताल स्थित आरटीपीसीआर लैब में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे.
बताया जा रहा है कि छपरा में उनका अपना लैब भी चलता है. आज वह बाइक से छपरा आ रहे थे. उसी बीच दिघवारा थाना अंतर्गत फोरलेन पर अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिसके कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही छपरा में रह रहे उसके बहन और बहनोई घटना स्थल पर पहुंचे, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
इसी वर्ष हुई थी शादी
बता दें कि पंकज कुमार छपरा सदर अस्पताल स्थित आरटीपीसीआर लैब में भी टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे. उनके मृत्यु का समाचार मिलते ही सदर अस्पताल के सभी लैब टेक्नीशियन एवं अस्पताल कर्मियों की भीड़ पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर लग गई और सभी ने परिवार वालों को अपनी संवेदना प्रकट की. बताया जा रहा है कि पंकज कुमार काफी मिलनसार व्यक्तित्व के थे. इसी वर्ष फरवरी महीने में ही उनकी शादी हुई थी. परिवार में खुशी का माहौल चल रहा था, क्योंकि उनकी पत्नी भी गर्भवती है. ऐसी स्थिति में खुशनुमा माहौल के दौरान पति के बिछड़ जाने के कारण पत्नी और पूरे परिवार पर में कोहराम मचा हुआ है.