रौनक हत्याकांड के मुख्य दो अभियुक्त भी हथियार के साथ गिरफ्तार ; गला रेतने से पूर्व मारी गई थी गोली भी

रौनक हत्याकांड के मुख्य दो अभियुक्त भी हथियार के साथ गिरफ्तार ; गला रेतने से पूर्व मारी गई थी गोली भी

 

CHHAPRA DESK –   छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन स्थित वाटर पार्क के समीप रौनक सिंह की गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यहां बता दें कि रौनक की गला रेतने से पूर्व उसे गोली भी मारी गई थी. हालांकि उस दौरान पुलिस जांच की बात कह रही थी. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए एसडीपीओ सदर-1 राज किशोर सिंह ने बताया कि बीते 31 अक्टूबर को मुफस्सिल थाना अंतर्गत फोरलेन स्थित वाटर पार्क के समीप गांव के कुछ युवकों के द्वारा रौनक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.

Add

जिसके बाद उस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था. वहीं हत्या कांड के मुख्य दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों में सहजितपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी अनूप कुमार सिंह एवं भेल्दी थाना क्षेत्र के कुआरी आजम गांव निवासी अमित कुमार सिंह उर्फ दरोगा शामिल हैं. जिनके पास से एक देसी पिस्टल, एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त लाल बैग को बरामद कर लिया गया है.

विदित हो कि बीते 31 अक्टूबर को छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहिया गांव निवासी अमरनाथ सिंह के पुत्र रौनक कुमार सिंह की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जिसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया गांव निवासी अमरनाथ मांझी, भुअर मांझी, सूरज कुमार मांझी एवं परसा थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी तरुण कुमार सिंह शामिल है. इस हत्या मामले को लेकर राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन एवं सारण जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह सिंह सेना के अन्य सदस्यों के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गया.

परिवार वालों ने गोली मारने का भी लगाया था आरोप

पता चलें कि पीड़ित के परिवार वालों का कहना था कि रौनक को गोली भी मारी गई थी, जो कि पेट को चीरते हुए पीठ के रास्ते निकल गई थी और घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा भी बरामद किया गया था. वही मुख्य दो आयुक्तों की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया है. हालांकि उस दौरान पुलिस के द्वारा गोली मारे जाने की बात से इनकार किया गया था. छापामारी टीम में अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 राज किशोर सिंह, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विशाल आनंद, अपर थानाध्यक्ष निधि कुमार, पु०अ०नि० राजेश कुमार, पु०अ०नि० गुलशन कुमार, BSAP सि० 396 विजय कुमार, BSAP सि० 701 मनीष कुमार शामिल थे.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़