कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर ट्रेनों में उमड़ी भीड़ ; भीड़ नियंत्रण को ले आरपीएफ मुस्तैद

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर ट्रेनों में उमड़ी भीड़ ; भीड़ नियंत्रण को ले आरपीएफ मुस्तैद

CHHAPRA DESK –  कार्तिक पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ छपरा जंक्शन पर गुरुवार को देखी गई. उस दौरान गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को जिस ट्रेन में जगह मिली उसी में बैठकर गंगा स्नान के लिए निकल गए. छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली बरौनी गोंदिया, छपरा मऊ पैसेंजर, डाउन पवन एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. ट्रेन के जिस कोच में लोगों को जगह मिली उसी में सवार हो गए. ऐसे मे आरक्षण कोच में सफर करने वाले यात्रियों को थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा. गंगा स्नान को लेकर भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ के द्वारा सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया था.

Add

सीनियर कमांडेंट एस रामकृष्णन के निर्देश पर सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार के द्वारा गठित टास्क टीम भी विशेष चौकसी बरत रही है. आरपीएफ लगातार श्रद्धालुओं को कतार बद्ध होकर ट्रेनों में चढ़ने को लेकर सतर्कता बरतने के लिए माईकिंग कर जागरूक करने में लगी रही. वहीं आरपीएफ प्रभारी सह इंचार्ज समय सिंह खुद आने जाने वाले ट्रेनों व पलेटफार्म पर सुरक्षा की मॉनीटरिंग कर जवानों से फीडबैक लेते नजर आए. वहीं उन्होंने बुकिंग काउंटर, प्लेटफार्म, ऊपरगामीपुर आदि जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की.

 

गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालु शाम से ही प्लेटफार्म पर जमे हुए थे. बता दें कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर नदी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज, काशी, वाराणसी, हरिहरनाथ क्षेत्र के लिए लाखों की संख्या में पहुंच रहे हैं. वही कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जिला प्रशासन ने भी व्यापक स्तर पर तैयारी की है. पौराणिक महत्व वाले गज-ग्राह की लड़ाई का क्षेत्र हरिहरनाथ में इस अवसर पर भारी मेला लगता है जो कि विश्व प्रसिद्ध है. सोनपुर मेला की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने भी काफी तैयारी कर वहां व्यापक इंतजाम किए हैं. विश्व का सबसे बड़ा पशु मेला भी है जिसमें चिड़िया बाजार से लेकर हाथी-घोड़ा का भी बड़ा बाजार सजता है.

Loading

78
E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़