CHHAPRA DESK – सारण जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के प्रतिबंधित बंगाली बाबा घाट पर गंगा स्नान के लिए गये दो भाई अचानक डूबने लगे. उन्हें डूबते देख चिरांद गोताखोर दल के सदस्य बबन महतो ने एक को बचा लिया. जबकि, दूसरे की डूबकर मौत हो गई. जिसे एसडीआरएफ की टीम तथा चिरान्द गोताखोर दल के सदस्यों के घंटो प्रयास के बाद शव को नदी से निकाला. तब मृतक की पहचान अवतार नगर थानाक्षेत्र के नरांव टोला निवासी राकेश कुमार राय के 12 वर्षीय पुत्र विवेक के रूप मे की गई. उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. जिसके बाद डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. गौरतलब है कि बंगाली बाबा घाट पिछले कई वर्षों से खतरनाक घाट घोषित कर दिया गया है.
नदी घाट निर्माण कंपनी के संवेदक पर प्राथमिकी की मांग
स्थानीय लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन को संवेदक पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए, क्योंकि इसके लिए जिम्मेदार संवेदक ही है. पुराने घाट को तोड़कर नया घाट इसलिए नहीं बना कि वहां लोग स्नान नहीं करें. चिरांद विकास परिषद के संरक्षक नागा बाबा ने कहा कि घाट निर्माण एजेंसी के उपर जांच टीम गठित कर कार्रवाई करनी चाहिए.