छपरा में दिन की शुरुआत एक युवक पर दनादन फायरिंग कर हत्या के साथ ; आखिर क्या है मामला?

छपरा में दिन की शुरुआत एक युवक पर दनादन फायरिंग कर हत्या के साथ ; आखिर क्या है मामला?

CHHAPRA DESK –  सारण जिला में लगातार दूसरे दिन भी गोली मारकर एक युवक की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि आज भी दनादन फायरिंग कर एक युवक को मौत के घाट उतारा गया है. घटना बीती देर रात्रि जिले के गड़खा थाना अंतर्गत जासोसती पोखरा के समीप है. मृतक की पहचान जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत मानुपुर गांव निवासी प्रयाग मिस्त्री के 24 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में की गई है, जो कि फिलहाल शहर के 44 नंबर रेलवे ढाला के समीप भगार पर रहता था. जबकि उसके घर के कुछ लोग गड़खा थाना अंतर्गत अलोनी गांव में रहते हैं.

Add

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात्रि वह अलोनी गांव जा रहा था, तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि उसे तीन-चार गोली मारी गई है. फिलहाल सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है, जहां पंचनामा की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं घर वालों का कह रहा है कि वह हलवाई का काम करता था और छपरा में ही रहता था. उन्हें इस विषय में जानकारी नहीं है कि क्यों और किसने गोली मारकर हत्या की है. उन्हें सूचना मिली कि जासोसती पोखरा के समीप गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है, तो वे लोग वहां पहुंचे. फिलहाल सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

राजा की पहचान भी है संदिग्ध

वैसे तो पुलिस फिलहाल राजा के विषय में उसका इतिहास खंगाल में लगी है. वैसे सूत्रों की माने तो वह हलवाई का काम करने के बहाने छपरा में रहता था लेकिन गांजा और स्मैक के धंधे में लिप्त था. जिसके कारण अपराधियों से भी उसकी साथ गांठ थी. जो कि उसकी हत्या का कारण बना है.

वैसे चर्चा यह भी है कि वह आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल रहता था और बांट-बखरे के लेनदेन में उसकी हत्या उसके साथियों के द्वारा ही की गई है. फिलहाल पूरा मामला जांच का विषय है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़