CHHAPRA DESK – सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा जिलान्तर्गत पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा दिए गए दायित्वों को जिम्मेदारीपूर्वक, निष्पक्षता, ईमानदारी एवं कर्मठतापूर्वक निर्वहन करने पर वैसे कर्मियों को प्रोत्साहन स्वरुप पुरस्कृत किया जाता है. फलस्वरूप सारण जिला अन्तर्गत कुख्यात अपराकर्मियों की गिरफ्तारी, आसूचना संकलन, अवैध आग्नेयास्त्रों की बरामदगी, साईबर अपराध से संबंधित उद्भेदन, कांड अनुसंधान के प्रति सक्रियता व इस्तेहार का ससमय तामिला कराने एवं सौंपे गये दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन् किये जाने के आलोक में विशेष कार्य बल के 02 पुलिस निरीक्षक,
34 पुलिस अवर निरीक्षक, 08 सहायक अवर निरीक्षक, 104 पी०टी०सी०/ हवलदार / सिपाही एवं 07 चौकीदारों को प्रोत्साहित करने हेतु कुल राशि- 232000/- रू0 से पुरस्कृत करते हुए पुरस्कृत राशि की निकासी की स्वीकृती प्रदान किया गया है. ताकि पुरस्कृत किये गए पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों को ससमय उनके पुरस्कार की राशि प्राप्त हो सके. जिसमें उद्घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ₹50 हजार, कांड का उद्भेदन के लिए ₹71 हजार, विधि-व्यवस्था संधारण व प्रशंसनीय कार्य के लिए ₹76 हजार एवं सम्मन, वारंट, इश्तिहार का तामिला अनुसंधान एवं कांड निष्पादन के लिए ₹25 हजार का पुरस्कार घोषित किया है.