सिवान डीएम व छपरा सदर एसडीओ को सारण प्रमंडलीय आयुक्त के नाम से आया फ्रॉड कॉल ; आप भी रहे सावधान!

सिवान डीएम व छपरा सदर एसडीओ को सारण प्रमंडलीय आयुक्त के नाम से आया फ्रॉड कॉल ; आप भी रहे सावधान!

CHHAPRA/ SIWAN DESK –   सिवान डीएम व छपरा सदर एसडीओ को सारण प्रमंडलीय आयुक्त के नाम से फ्रॉड कॉल आया है. उनको मोबाइल नंबर – 9109405800 से फर्जी कॉल किया गया है. जांच के क्रम में जैसे ही पाया गया कि आयुक्त के नाम पर किया गया यह कॉल फ्रॉड है, तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. ऐसी स्थिति में आप समझ सकते हैं कि अगर किसी बड़े पदाधिकारी के नाम से आपको कॉल जाता है तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं. आपको बता दें कि मोबाइल नंबर – 9109405800 से आयुक्त सारण प्रमंडल, छपरा के नाम से फर्जी फोन कॉल एवं मैसेज सिवान डीएम व छपरा सदर एसडीओ को आया है. जिसको लेकर जिला पदाधिकारी सिवान एवं अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर द्वारा इस बात को आयुक्त सारण प्रमंडल, छपरा के संज्ञान में लाया गया है.

Add

तब वार्ता करने पर ज्ञात हुआ कि 91094 05800 से किया गया कॉल फर्जी है. सारण प्रमंडल आयुचक्त गोपाल मीणा ने बताया है कि उनके द्वारा जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी या डीसीएलआर से नीचे किसी भी पदाधिकारी को कॉल नहीं किया जाता है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनके द्वारा पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जाता है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उनके सरकारी सीयूजी नंबर के अलावा किसी भी अन्य नंबर से किसी भी अधिकारी को कॉल नहीं किया जाता है. जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक एवं साईबर थाने को दी गई है. वहीं पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं आयुक्त श्री मीणा ने सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं आमलोगों को ऐसे फर्जी कॉल से सावधान रहने की अपील की है. ऐसा मामला होने पर तुरंत साइबर थाने में सूचित करने को कहा है. साइबर अपराधी किसी बड़े अधिकारी के नाम से फर्जी कॉल कर साइबर अपराध/ वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए धमकी देने या निजी जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं.ऐसे मामलों में लोगों को सतर्क रहने तथा संचार साथ ही पोर्टल www.sancharsathi.gov.in/sfc की “चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशन” सुविधा पर ऐसी धोखाधड़ी वाली कॉल की शिकायत करने की सलाह दी है.

इस तरह के त्वरित शिकायत से दूरसंचार विभाग को साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी आदि के लिए दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलती है.डॉट नागरिकों को पहले से ही साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार होने की स्थिति में साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट की करने की सलाह देता है. इसके साथ ही नजदीकी साइबर क्राइम थाने पर भी इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई जा सकती है.

Loading

76
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़