CHHAPRA DESK – सारण जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी घाटों पर अवैध बालू खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की टीम ने कई घाटों पर छापामारी किया. उस दौरान अवैध बालू लदी चार ट्रक, एक ट्रैक्टर, एक लोडर, 1150cft पिला बालू एवं 1100cft उजला बालू जब्त किया गया. मौके पर एडिशनल एस पी राजकिशोर सिंह, जिला खनन पदाधिकारी लाल बिहारी प्रसाद, खान निरीक्षक अंजनी कुमार, डोरीगंज के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. यह कार्रवाई जिला डीएम और एसपी के निर्देश पर की गई.
इस संबंध मे खान निरीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधीकारी राजकिशोर सिंह के नेतृत्व मे तिवारीघाट व रहरिया घाट मे अवैध खनन व ढुलाई के खिलाफ की गई. छापेमारी मे अवैध बालू लदी चार ट्रक,एक ट्रैक्टर,एक लोडर ,एक चालक तथा 2250 Cft उजला व पीला बालू जब्त की गई है. वहीं अवैध खनन व परिवहन करने वाले कई लोग इसकी जद मे आएंगे. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल के साथ की गई इस छापेमारी के कारण बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. बता दें कि जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले में लाल बालू का अवैध खनन और परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है.