पानी टंकी का बॉयलर फटने से कारीगर एवं मालिक दोनों की मौत

पानी टंकी का बॉयलर फटने से कारीगर एवं मालिक दोनों की मौत

SIWAN DESK –  बिहार के सिवान जिला अंतर्गत जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाचापाली गांव में प्लास्टिक के पानी टंकी फैक्ट्री का बॉयलर फटने से एक कारीगर एवं फैक्ट्री मालिक दोनों की मौके पर हो गई है. वहीं इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि चाचापाली गांव स्थित निर्मला प्लास्टिक पानी की टंकी में फैक्ट्री का ट्रायल चल रहा था. तभी बॉयलर फटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है. जिसमें कारीगर और मालिक शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में मेंटेनेंस का कार्य कर रहा था. तभी ढक्कन के मेंटेनेंस के दौरान अचानक बॉयलर का स्विच दबाने से बॉयलर के अंदर दोनों दब गए और बॉयलर फट गया.

Add

घटना में टंकी के फैक्ट्री संचालक चाचापाली गांव निवासी रामजन्म शर्मा के बेटे मुन्ना शर्मा और संचालक के साला बृजलाल शर्मा को किसी भी तरह सदर अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि इसी महीने के 27 नवंबर को फैक्ट्री का उद्घाटन होना था. फैक्ट्री के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा था.
जीबी नगर तरवारा थाना प्रभारी रितेश मंडल के द्वारा बताया गया कि टंकी फैक्ट्री में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था. तभी यह घटना हुई है. इसके बाद लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. टाउन थाना पुलिस की सहायता से दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. टंकी का बॉयलर फटने के बाद यह घटना हुई है, जांच चल रही है.

Loading

48
Accident E-paper