GOPALGANJ DESK – बिहार में शराबबंदी के बाद गांजा, स्मैक एवं ब्राउन शुगर की मांग काफी तेजी से बढी है जो की आसानी से नशेरियों के लिए उपलब्ध हो पा रहा है. वहीं इसके खिलाफ अभियान चला कर पुलिस ने गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में छापेमारी कर एक महिला को गिरफ्तार किया. साथ ही महिला के घर से ब्राउन और व्हाइट स्मैक, गांजा के साथ नगद रुपए बरामद किया गया है. गिरफ्तार महिला की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी स्वामीनाथ साह की पत्नी सोनमती देवी के रूप में की गई है. वहीं गुप्त सूचना नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में पुलिस एवं क्यूआरटी की टीम ने संयुक्त रूप से कररिया नहर के समीप छापामारी की जहां 3 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया.

सदर एसडीपीओ-2 अभय कुमार रंजन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला अपने घर में मादक पदार्थ के कारोबार में संलिप्त है. प्राप्त सूचना के आधार पर शाहपुर गांव में छापेमारी कर सोनामती देवी के घर से कुछ मादक पदार्थों को भारी मात्रा में रखा गया है. जिसमें भूरे रंग का स्मैक जैसा दिखने वाला 53 ग्राम और उजले रंग का स्मैक जैसा दिखने वाला पदार्थ जो की 66 ग्राम है. गांजा करीब 875 ग्राम और साढ़े चार हजार रुपया नगद के साथ इनको इनके घर से गिरफ्तार किया गया है. इनके ऊपर पहले से भी 211/22 कांड संख्या दर्ज है. इस केस में में गांजा और कैश के साथ गिरफ्तार किया गया था. कुल स्मैक की कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है.

![]()

