पूर्व मेयर राखी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिखाई फ़िल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

पूर्व मेयर राखी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिखाई फ़िल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

CHHAPRA DESK –  छपरा के ज्योति सिनेमा हॉल में नगर निकाय प्रकोष्ठ भाजपा भाजपा की उपाध्यक्ष राखी गुप्ता व व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण प्रकाश ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को देखा. इस दौरान जनता से निवेदन किया गया कि फिल्म को अवश्य देखें और सभी को दिखाएं. गोधरा कांड की सच्चाई इस फिल्म में दिखाई गई है। भाजपा के पदाधिकारियों ने कहा कि यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए, क्योंकि इसे देखकर मालूम होता है कि आज से 22 वर्ष पूर्व 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में हिंदुओं को किस प्रकार निशाना बनाया गया.

राजनीतिक तुष्टिकरण के कारण देश के इतिहास तथा बहुत सी सत्य घटनाओं को दबा कर रखा गया था. गोधरा की घटना भी उन्हीं में एक थी, जिसके सत्य से शायद बहुत से लोग आज भी अनजान हैं. इस अवसर पर अनिल सिंह, मनीष जायसवाल, सुपन जी, हेमंत राज, हेमंत राय, विनय चौधरी, विजय चौधरी, मुन्नू सिंह, दीपक कुमार, संतोष कुमार, संजय कुमार, कुंवर जायसवाल, सोना सिंह, विभा देवी, विमला सैनी, देवांती देवी आदि सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहें। जनता से निवेदन किया गया कि फिल्म को अवश्य देखें और सभी को दिखाएं.

Loading

78
E-paper Social