शादी समारोह में फरमाईशी गीत को लेकर मारपीट में किन्नर जख्मी

शादी समारोह में फरमाईशी गीत को लेकर मारपीट में किन्नर जख्मी

CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत दुरगौली गांव में दूल्हा परिछावन के दौरान फरमाईशी गीत को लेकर मारपीट में एक किन्नर जख्मी हो गयी. उस दौरान समारोह में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मची रही. जख्मी किन्नर गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचायकोट निवासी 25 वर्षीय मुस्कान बतायी गई है. जिसे उपचार के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने बताया कि वह डुमरी बाजार पर छम छम म्युजिकल डांस ग्रुप में काम करती है. उसी में साटा पर मशरक के दुरगौली गांव में योगेन्द्र राय के यहां शादी समारोह में आई थी.

Add

वहीं से बारात चालीस आरडी गांव में कृष्णा राय के यहा जा रही थी कि परिछावन के दौरान अश्लील फरमाईशी गीत बजाने को लेकर विवाद में मारपीट में उसे जख्मी कर दिया गया है. हाला कि घटना को लेकर म्यूजिकल ग्रुप की अन्य किन्नर एवं कलाकारों में आक्रोश भी देखने को मिला. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई जा सकी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़