CHHAPRA DESK – सारण जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत असहनी गांव में बीती रात्रि फरमाईशी गीत बजाने को लेकर हुई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोग जख्मी हो गये, जिसमें दो लोगों को पटना रेफर किया गया है. उनमें दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. गोली लगने से जख्मी लोगों में रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी अशोक ओझा के पुत्र रणजीत रंजन ओझा एवं उसी गांव के राजेश पांडेय शामिल हैं. बता दें कि रणजीत रंजन ओझा झारखंड पुलिस में कार्यरत हैं.वहीं स्थानीय असहनी गांव निवासी भैरो यादव के पुत्र धीरज कुमार यादव के भी पैर में गोली लगी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी गांव निवासी मनोज कुमार ओझा के लड़की की शादी थी. बारात सिवान जिला के महाराजगंज थाना अंतर्गत महुआरी गांव से आई थी. रात के 10:40 बजे बारात दरवाजे पर पहुंची. उस दौरान फरमाईशी गीत बजाये जाने को लेकर गांव के कुछ युवकों के द्वारा हंगामा किया जाने लगा. जिसके बाद बरात में मारपीट होने लगी. उस दौरान गांव वालों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया. लेकिन, कुछ देर बाद गांव के कुछ युवक हथियार लेकर पहुंचे और फायरिंग करना शुरू कर दिया. उस दौरान रंजीत रंजन ओझा एवं राजेश पांडेय को गोली लग गई.
जिसके बाद उन लोगों को आननफानन में एकमा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. फिलहाल गोली लगने से गंभीर दोनों व्यक्ति का उपचार पटना के रुबन अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है, लेकिन उन्हें आईसीयू में ही रखा गया है. वहीं गोली लगने से जख्मी धीरज कुमार यादव को एकमा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन सदर अस्पताल से वह भी बेहतर इलाज करने के लिए वह भी किसी निजी अस्पताल में ईलाज करवा रहा है.
इस घटना के संबंध में गोली लगने से गंभीर राजीव रंजन ओझा एवं राजेश पांडे के द्वारा बताया गया कि वे लोग गांव में मनोज कुमार ओझा की पुत्री की शादी में गये थे. जहां फरमाईशी गीत बजाने को लेकर विवाद हुआ और बारात में जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद वह लोग भोजन कर जैसे ही वहां से निकल रहे थे उसी बीच मृत्युंजय ओझा के घर के पास श्रीराम यादव, सोनू यादव तथा रुपेश यादव सहित अन्य उनके सामने से गोली चलाने लगे. जिससे वे दोनों गोली लगने से जख्मी हो गये.